जेल से बाहर आये सक्रिय अपराधियों की जमानत होंगी निरस्त: आईजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) आईजी नें गुरुवार को कोतवाली का निरीक्षण किया| इसके साथ ही उन्होंने कड़े निर्देश भी दिये कि जो अपराधी जमानत पर बाहर आ गये है और दोबारा अपराध में सक्रिय है उनकी जमानत निरस्त करायी जाये|
कोतवाली पंहुचने पर उन्होंने विभिन्य आपराधिक अभिलेख चेक किये| कोतवाली के टॉप-10 अपराधियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये| जो एक वर्ष के दौरान अपराध हुए है उनके बर्कआउट के सम्बन्ध में जानकारी ली| उन्होने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये कि वह एलर्ट रहे और अपराधियों पर पैनी नजर रखें| जिससे कानपुर विकास दुबे जैसी वारदात को मौका ना मिले| उन्होंने कहा कि जो अपराधी जमानत पर आ गयें है उन पर नजर रखी जाए यदि वह दोबारा अपराध में सक्रिय है तो उनकी जमानत निरस्त करायी जाये|
करथिया के सुभाष की पुत्री गौरी को दिये उपहार
बीते दिनों करथिया गाँव में शातिर सुभाष नें गाँव के बच्चो को बंधक बनाया था| लेकिन पुलिस के एनकाउंटर में वह ढेर हो गया था| उसकी मासूम पुत्री गौरी को उपहार के साथ ही एक बंद लिफाफा भी दिया जिसमे नकदी थी| आईजी नें गौरी की देखभाल कर रहीं शहर कोतवाली के मोहल्ला कछियाना निवासी गौरी की  बुआ को फोन नम्बर दिया और किसी समस्या के आने पर उन्हें फोन करने की सलाह दी|
एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम आदि रहे|