Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडीएम के बाद नोडल अधिकारी को भी बीमार मिली सीएचसी

डीएम के बाद नोडल अधिकारी को भी बीमार मिली सीएचसी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें बीते दिनों सीएचसी का निरीक्षण किया था| जिसमे उन्हें सीएचसी में गंदगी मिली थी| जिससे खफा होकर डीएम ने बेहतर व्यवस्था करने के कड़े निर्देश दिये थे| लेकिन उनके निर्देश का कोई असर नही दिखा| नोडल अधिकारी को भी व्यवस्था खस्ताहाल और गंदगी मिली| जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की|
बीते चार जून को डीएम ने निरीक्षण किया था| उनके निरीक्षण के ठीक आठ दिन बाद ही नोडल अधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी नें सीएचसी के हालचाल लिये| लेकिन उन्हें उसके बाद भी सीएचसी बीमार ही नजर आयी|
उन्होंने एक्सरे रूम का जायजा लिया| एक्सरे रुम में पंखा लगाने के निर्देश दिये| एक्सरे रूम में गंदगी मिली| एक्सरे टेक्नीशियन सतीश कुमार की कड़ी फटकार लगा दी| नोडल अधिकारी को शौचालय, महिला वार्ड, टीकाकरण कक्ष, लेबर कक्ष आदि में गंदगी की भरमार मिली| व्लाक कार्यक्रम कार्यालय ईकाई कक्ष में गंदगी में भी उन्मिहें गंदगी मिली|
उपजिलाधिकारी बिजेंद्र सिंह, डॉ० प्रमित राजपूत आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments