फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने सर्विलांस टीम द्वारा चिन्हित मरीजों के उसी दिन सैम्पल कराने के निर्देश दिये|
सीएचसी के निरीक्षण के दौरान लैब टैक्नीशियन राजीव कटियार से सैम्पल की जानकारी ली| एलटी नें उन्हें गुरुवार को कुल 40 सैम्पल लिए जाने की जानकारी दी| डीएम को बताया गया कि विशेष सर्वेलांस टीम द्वारा आज 18 मरीज किए गए चिन्हित किये गये जिनमें से केवल 02 मरीजों का सैम्पल ही लिया गया|
डीएम नें निर्देश दिये कि सर्विलांस टीम द्वारा चिन्हित मरीजों के उसी दिन सैम्पल क्यों नहीं हो पा रहे। उन्होंने साफ कहा कि यदि सैम्पल नही हुए तो एएनएम के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| डीएम नें सैम्पल के बारे में पूरी जानकारी नही देनें पर एमओआईसी की कड़ी फटकार लगा दी| इसके साथ ही साथ उन्होंने एमओआईसी से जबाब तलब भी किया है|
नगर प्रतिनिधि: शहर के सीएचसी लिंजीगंज में गुरुवार को 25 सैम्पल लिए गये।डीएम को निरीक्षण के दौरान राखी दुबे फार्मासिस्ट व गुलाब वार्डबॉय के अलावा पूरे कर्मचारी गायब मिले|