लखनऊ:(जेएनआई)कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर पांच लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे ने भागने के लिए अलग-अलग वाहनों का इस्तेमाल किये। औरैया से दिल्ली पहुंचने के लिए वह मौरंग लदे ट्रक में सवार हो गया था, ताकि रास्ते में कहीं पुलिस से उसका सामना न हो सके। पकड़े गए लोगों से पूछताछ और अब तक की छानबीन में एसटीएफ के हाथ कई जानकारियां लगी हैं। इसमें उसके घर से भागने का रूट भी लगभग साफ हुआ है। बेहद शातिर विकास दुबे ने वारदात के भागने के लिए सबसे पहले घर के पीछे खड़ी बाइक का सहारा लिया था। क्योंकि उसके घर के पिछले हिस्से से किसी बड़े वाहन की आवाजाही संभव नहीं थी। उसने अपने सभी वाहन घर पर ही छोड़ दिए थे।
सूत्रों के अनुसार बाइक से करीब पांच किलोमीटर जाने के बाद विकास ने एक एसयूवी मंगवाई थी, जिस पर सवार होकर वह औरैया तक गया। वहां कपड़े बदलने के बाद विकास हमीरपुर की ओर से आ रहे मौरंग लदे ट्र्रक में सवार हो गया था और आगरा, मथुरा व पलवल रोड होते हुए दिल्ली जा पहुंचा था। दिल्ली से वह एक रोडवेज बस में सवार होकर फरीदाबाद आया था। इस दौरान विकास के साथ उसके दो-तीन साथी भी थे। फरीदाबाद से भागने के लिए विकास ने टैक्सी का इस्तेमाल किया।
आखिर पुलिस ने उसे गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया|