फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें चिकित्सक ही 9 महीने से गायब मिले| इसके साथ ही एक दर्जन कर्मी भी लापता मिले| जिसे खफा डीएम नें सभी गायब कर्मियों का वेतन रोंका दिया|
शनिवार को अचानक सीएचसी पंहुचे डीएम को अस्पताल ही बीमार नजर आया| गंदगी का अम्बार देख डीएम भड़क गये| उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त कर की| सीएचसी के जर्जर भवन को ध्वस्त करने के बाद पड़े मलवे को नीलाम करने के निर्देश दिये|
डीएम ने उपस्थिति चेक की तो डा0 तनीम साविर बीते 8-9 महीने से गायब मिले| उन्होंने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर से इस सम्बन्ध में जबाब तलब किया है| डॉ० रूबी भी बिना जानकारी के कई दिनों से अनुपस्थित मिलीं| उनका वेतन रोंककर विभागीय कार्यवाही करने के दिये| कार्तिके सिंह,अरबिन्द कुमार, ज्योति सिंह, ममता सिंह, श्रद्धा राजपूत, पूनम मिश्रा स्टाफ नर्स, डा0 कल्पना, डा0 कृष्णकान्त, डा0 राज आर्यन,डा0 प्रतिभा, डा0 पुनीत पाण्डेय आरबीएसके टीम और अमित कुमार काउन्सलर चार दिन से अनुपस्थित पाए गए। सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिये|
एमओआई्सी डॉ० प्रमित कुमार से उपलब्ध दवाईयों की जानकारी ली। एमओआईसी ने डीएम को बताया कि प्रतिदिन ओपीडी में 100 से 150 मरीज देखे जा रहे है।