फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में कोरोना का ग्राफ चढ़ता ही जा रहा है| लेकिन उसके बाद भी लोग लापरवाही करने से बाज नही आ रहे| सोमवार को सुबह 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे | लेकिन शाम होते-होते यह संख्या 11 पर पंहुच गयी| शाम को आधा दर्जन और मरीज मिलने से हड़कंप मच गया|
सोमवार को शाम कोतवाली कायमगंज के ग्राम मुडौल निवासी 45 वर्षीय ग्रामीण जयपुर से आया था| उसका सीएचसी में सैम्पल लिया गया था| मोहल्ला प्रेम नगर कायमगंज निवासी 17 वर्षीय किशोर का भी सैम्पल सीएचसी में लिया गया था| कम्पिल निवासी 17 वर्षीय किशोर नोयडा से लौटा था| इन सभी का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया है|
इसके साथ ही साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एमएमयू मदारबाड़ी निवासी 22 वर्षीय युवक, इसी मोहल्ले के 40 वर्षीय युवक और उसका छोटा भाई भी कोरोना पॉजिटिव आया है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जेएनआई न्यूज को बताया कि सोमवार को कुल 11 मरीज मिले| जिसमे 5 सुबह और 6 शाम को मिले है| अब जनपद में कोरोना का आंकड़ा 112 पर आ गया है| उन्होंने बताया कि कुल 55 केस स्वास्थ्य हो चुके है| जबकि 2 की मौत के बाद 55 सक्रिय मरीज है| सभी को बरौन में भर्ती कराया जा रहा है|