फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) कोरोना को लेकर लोग जरा भी नहीं डर रहे हैं। साप्ताहिक बंद के बाद सोमवार को भारी भीड़ बाजारों में दिखाई दी। बैंकों पर भी लंबी-लंबी कतारें लगीं। लेकिन ना ही सोशल डिस्टेंसिंग नजर आयी और ना ही लोग मास्क का प्रयोग करते दिखे| इस तरह की लापरवाही से कोरोना का काल चक्र लम्बा हो सकता है|
सोमवार को खुले बाजार के बाद शहर के नेहरु रोड़, रेलवे रोड़ व थोक बाजार लिंजीगंज में भी जान लेवा भीड़ खुलेआम जाम लगाये नजर आयी| कोरोना के प्रोटोकाल का पालन करने में लोग लापरवाह दिखे| एक जून से लागू हुए अन लॉक-1, की गाइड लाइन के मुताबिक सम-विषम में दुकानें खुली है, तो बाजारों में भीड़ बेकाबू हो गई। यहीं वजह रही कि जिले में अन लॉक-1 के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों में संख्या में वृद्धि हुई।
संक्रमण तेजी से फैल रहा है। काफी प्रयासों के बावजूद कोरोना चेन बढ़ रही है। विशेषकर प्रवासी कामगारों की वजह से स्थिति बिगड़ी है। देहात में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में देहात क्षेत्र से शहर की ओर रूख कर रहे लोगों का कहना है ्कि संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस भीड़ के आगे बेबस नजर आ रहे है|