चेन्नई: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए राज्यों ने अब अपने स्तर पर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना के मामले बेकाबू हो रहे हैं जिनकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने चार जिलों में 19 जून से 30 जून तक सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने जिन चार जिलों में सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है उनमें चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर शामिल हैं। उक्त सभी जिले मेट्रोपोलिटिन चेन्नई पुलिस के क्षेत्र में आते हैं।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलनिसामी ने 19 जून से 30 जून के बीच लगने वाले इस लॉकडाउन को ‘मैक्सिमाइज रेस्ट्रिक्टेड लॉकडाउन’ करार दिया है जिससे साफ जाहिर है कि चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरवल्लूर 19 जून से 30 जून के बीच सख्त पाबंदियां लागू होंगी। तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 42,687 से ज्यादा हो गई है। अकेले चेन्नई शहर में ही 30 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अब तक संक्रमण से 397 लोगों की जान चली गई है।
तमिलनाडु में कोरोना संकट का आलम यह है कि मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर भी बड़े पैमाने पर संक्रमित हो रहे हैं। बीते दिनों चेन्नई के राजीव गांधी गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल में काम करने वाले 90 डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वार्ड में काम कर रहे डॉक्टर और नर्स तेजी से बीमार हो रहे हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि डॉक्टरों पर मरीजों की देखभाल का इतना ज्यादा बोझ है कि वे अपने परिवार के सदस्यों से भी कम बात कर पा रहे हैं।
वहीं देश में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आए जबकि 325 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी 1,53,106 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,69,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिन 325 लोगों की एक दिन में मौत हुई है उनमें से 120 लोग महाराष्ट्र से ,56 दिल्ली से, गुजरात से 29 और तमिलनाडु से 38 लोग शामिल हैं।