Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगेम खेलने के लिए मोबाइल न मिला तो जिंदगी से खेल गयी...

गेम खेलने के लिए मोबाइल न मिला तो जिंदगी से खेल गयी महिला

फर्रुखाबाद:(कमालगंज प्रतिनिधि) पति से मोंबाइल मांगने पर जब मना कर दिया गया तो महिला नें खुद को आग के हबाले कर दिया गया| गंभीर हालत में महिला को सीएचसी लाया गया| जहाँ हालत गंभीर होंने पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी पंकज वर्मा हरियाणा में नौकरी करता है| बीते 15 दिन पूर्व ही वह अपने घर आया था| पंकज नें बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी 35 वर्षीय कोमल नें उससे मोबाइल गेम खेलने के लिए मांगा| जब पंकज नें मोबाइल देनें से इंकार किया तो कोमल एक दम से कठोर होगी|
कोमल नें मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हबाले कर लिया| बमुश्किल उसकी आग को बुझाकर डायल 108 से उसे सीएचसी लाया गया| जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होंने पर डॉ० मान सिंह वर्मा नें उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments