मार्ग दुर्घटना में बसपा ब्लाक प्रमुख के जेठ व मजदूर घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खण्ड विकास कार्यालय राजेपुर की बसपा ब्लाक प्रमुख सरिता राठौर के जेठ व मजदूर मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

थाना राजेपुर के ग्राम वीरपुर हरिहरपुर निवासी सोनपाल सिंह राठौर बाइक से कायमगंज से वापस लौट रहे थे| उनके साथ ग्राम जसूपुर निवासी मजदूर श्रीपाल था| सोनपाल सायं जब शुक्रूल्लाह्पुर मार्ग से गुजर रहे थे तभी अचानक नीलगायों के झुण्ड ने तेजी से सड़क पार की जिसकी चपेट में आने से दोनों बाइक सवार घायल हो गए|

ब्लाक प्रमुख के पति महेश सिंह राठौर स्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार ने बड़े भाई सोनपाल व मजदूर को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| दोनों की हालत गंभीर बताई गई है|

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पीके पोरवाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई|