फर्रुखाबाद(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकास खंड राजेपुर के ग्राम खुटिया का निरीक्षण किया| जिसमे उन्हें प्राथमिक विद्यालय परिसर में अबैध कब्जा मिला| ग्रामीणों नें अपने शौचालय बना रखे थे| सीडीओ नें एक सप्ताह के भीतर कब्जा हटाने के निर्देश दिये|
गुरुवार को निरीक्षण करने पंहुचे सीडीओ को प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर कई ग्रामीणों का अबैध कब्जा मिला| जिससे बच्चो को खेलने के लिए मैंदान नही मिल रहा है| तहसीलदार अमृतपुर प्रदीप कुमार को सीडीओ नें निर्देश दिये कि सात दिवस में अवैध कब्जा हटाया जाये| कब्जा किये ग्रामीण कमल किशोर पुत्र संतराम ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा अवैध कब्जा किया गया है| वहीं बैजनाथ व हरीनाथ पुत्र आनंद तिवारी का शौचालय विद्यालय परिषद में बना मिला| सीडीओ नें सात दिन के भीतर अबैध कब्जा खुद ही तोड़ लेनें के निर्देश दिये|
भूमि पर कब्जा हटने के बाद मनरेगा से बाउंड्रीबाल बना कर तैयार करने के निर्देश दिये| ग्राम सिया के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण विद्यालय की बाउंड्री वॉल पूर्ण कराने के निर्देश दिये|