फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा नें लॉक डाउन में नरमी होनें के बाद से ही अपनी राजनैतिक गतिविधियाँ तेज कर दी है| एक तरफ भाजपा साइबर सेना के माध्यम से अपना संगठन मजबूत करने की तैयारी कर रही है| वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की पाती लेकर भाजपा घर-घर पंहुच बनाने का मन बना रही है|
आवास-विकास के पार्टी कार्यालय पर भाजपा के समस्त मोर्चा,जिला महामंत्रीयों,मंडल प्रभारी एवं आईटी विभाग की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई| जिसमे पार्टी के आगामी एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया|
जिलाध्यक्ष नें कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा एक माह तक विभिन्न कार्यक्रमों को चलाने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं वर्तमान में कोविड-19 महामारी के समय पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित करने के लिए डिजिटल प्रणाली पर जोर दिया गया है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक लाइव के माध्यम से पार्टी जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता से संवाद स्थापित करेंगी।
5 जून से 10 जून तक प्रत्येक मोर्चा द्वारा वर्चुअल रैली सम्मेलन आयोजित होंगे इस वर्चुअल रैली सम्मेलन के माध्यम से जिले में कम से कम 250 अधिकतम 500 लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस वर्चुअल रैली को मोर्चे के प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी संबोधित करेंगे। इसी के साथ-साथ मोर्चा द्वारा मंडल स्तर से लेकर बूथ स्तर तक मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य है प्रत्येक व्यक्ति तक मास्क व सैनिटाइजर पहुंचाकर कोविड-19 महामारी के प्रभाव को कम स्तर किया जाएगा।
11 जून से 15 जून के बीच परिवार संपर्क अभियान चलेगा इस संपर्क अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पत्रक को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा 16 जून से 22 जून के बीच क्षेत्रीय वर्चुअल रैली का आयोजन होगा इस रैली में जिले से लगभग 3000 लोगों को जोड़ा जाएगा इस वर्चुअल रैली को केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे। वर्तमान कोविड-19 महामारी के समय सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बूथ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा इसके माध्यम से पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता ने बताया केंद्र सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों वाला पत्रक प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है यह कार्य बूथ स्तर पर ही संपन्न किया जाएगा। जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर एवं जिला महामंत्री फतेहचंद वर्मा ने विचार रखे|
जिला उपाध्यक्ष भास्कर दत्त द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष डीएस राठौर,मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, आईटी संयोजक अभय प्रताप सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष मयंक सिंह बुंदेला आदि रहे|