बाईकों की भिडंत में सिपाही होमगार्ड व परीक्षार्थी घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बाईकों की भिडंत में सिपाही होमगार्ड व परीक्षार्थी घायल हो गए| घायल होमगार्ड व परीक्षार्थी को पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

थाना जहानगंज का सिपाही ओमवीर, थाना कमालगंज के ग्राम महमदपुर अचला निवासी होमगार्ड अवधेश को बाइक पर बिठाकर दान मंडी से गुजर रहा था| उधर सामने से आ रहे बाइक सवार अजीत कुमार से सीधी भिडंत हो गयी|

नगर के मोहल्ला गढ़ी असरफ अली निवासी विशुनदयाल लोधी का पुत्र अजीत कुमार चौधरी गजराज सिंह खिरिया इंटर कालेज में कल इंटर की होने की परीक्षा देने के लिए थाना जहानगंज के ग्राम कन्हई नगला मामा जितेन्द्र के यहाँ जा रहा था|

एसओ डीके द्विवेदी ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली|