चौकीदार अब पुलिस के गुडवर्क के लिए करेंगे मुखबरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिले के चौकीदार अब थाना पुलिस को गुडवर्क कराने के लिए मुखबरी का कार्य करेंगे| अच्छे कार्य कारने वाले ७ चौकीदारों को आज नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने आज पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व चौकीदारों के सम्मलेन में समस्याएं सुनीं| १५ पुलिस कर्मियों ने अनेकों प्रकार की समस्याएं बताईं| आरटीसी के कर्मियों ने कोई समस्या नहीं बताई|

एसपी श्री सागर ने पुलिस कर्मियों की समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान करने का निर्देश दिया| उन्होंने समस्त कर्मचारियों से निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य कर जनता से मधुर सम्बन्ध बनाए रखने की हिदायत दी| खासकर चौकीदार से कहा कि वह अपने क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों, शराब की भट्टी एवं शस्त्र फैक्ट्री के संचालकों आदि आपराधिक घटनाएँ करने वालों की जानकारी देने को कहा|

एसपी ने थाना कम्पिल, कमालगंज, जहानगंज, मेरापुर, राजेपुर एवं कोतवाली कायमगंज के चौकीदारों को १०० व २०० रुपये देकर सम्मानित किया| सम्मलेन में अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्र, क्षेत्राधिकारी, इंस्पेक्टर, एसओ, आरआई आदि कर्मचारी मौजूद रहे|