पत्रकार भ्रष्टतंत्र को कलम की ताकत का एहसास करायें: सत्यमोहन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वरिष्ट पत्रकार सत्यामोहन पाण्डेय ने आज यहाँ कहा कि पत्रकारिता संघर्षों से भरा पेशा है| पत्रकार की कलम में समाज को नई दिशा देने की शक्ती है| भ्रष्टाचार को भी उजागर करती है, व्यवस्था परिवर्तन में भी अहम् भूमिका निभाती है|

श्री पाण्डेय ने बढपुर स्थित होटल हिन्दुस्तान में आयोजित राष्ट्रीय जर्नलिस्ट एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में उदगार व्यक्त किये| उन्होंने कहा कि पत्रकारों का दायित्व समाज में सबसे अधिक है उन्हें अपनी ताकत का एहसास होना चाहिए|

विशिष्ट अतिथि वरिष्ट पत्रकार संतोष तिवारी ने कहा कि होली मिलन समारोह हमारी एकजुटता को प्रदर्शित करता है| पत्रकारिता के मूल बदल चुके हैं आज भी पत्रकारिता सबसे पवित्र और ईमानदारी का पेशा है हमें एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास करना चाहिए|

एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विनय कुशवाह ने कहा कि एसोसिएशन का गठन पत्रकारों को मान सम्मान दिलाने के लिए किया गया है| उन्होंने पत्रकारों को सम्मानित किये जाने की योजना की जानकारी दी| संचालन करते हुए पत्रकार राजेश निराला ने कहा कि हमें विज्ञापन और खबरों में भले ही प्रतिस्पर्धा रखनी चाहिए परन्तु पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई में एकजुट होकर संघर्ष करना होगा|

अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद भान शाक्य ने कहा कि साथियों ने जो दायित्व मुझे सौंपा है सभी के सहयोग से उसे पूरा किया जाएगा| पत्रकारों की लड़ाई कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी जायेगी|

महामंत्री आलोक सिंह ने कहा कि जब-जब विषम परिस्थितियाँ आयीं जिले के पत्रकारों ने एकजुटता प्रदर्शन कर लड़ाई जीती और भविष्य में भी संघर्ष के लिए एकजुट रहेंगें| पत्रकारों ने एक-दूसरे के अमीर गुलाल लगाया और आपस में गले मिले| पत्रकार इन्दू अवस्थी आदि ने पत्रकारों की एकजुटता पर जोर दिया|

कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार सतमोहन पाण्डेय व संतोष तिवारी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया|

एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नीतेश सक्सेना तीतू, मुख्य सचिव अजय प्रताप सिंह, सचिव आनंद मिश्रा, सयुंक्त सचिव निवेदिता सिंह, प्रशासनिक सचिव सफीउल हशन, वरिष्ठ संगठन मंत्री प्रशांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष मोहन लाल गौड़, मीडिया प्रभारी विजय मिश्रा, आडीटर शैलेन्द्र राजपूत, विधि सलाहकार दीपक श्रीवास्तव, रहीश अहमद, अमरेश कुमार दीक्षित, कमल वर्मा, सुमित उर्फ़ रोबिन कपूर, स्वदेश कुमार राजपूत, योगीराज दबे, विकास दुबे आदि ने व्यवस्था संभाली|

कार्यक्रम में उपकार मणि उपकार, महिपाल सिंह, डॉ संतोष प्रजापति, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद दीक्षित, आलोक शुक्ला, अलीदराज, गौरव तिवारी, योगेन्द्र सिंह, नरवीर सिंह राजपूत, राजेन्द्र श्रीवास्तव, इन्तखाब, अख्तर मंसूरी, ताहिर खां, चाँद खां, रामवीर, सुरेन्द्र सिंह सागर, देवेन्द्र श्रीवास्तव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश अरोरा, करुणेश अवस्थी, सराफत खां, जनमेजय द्विवेदी, आदिल अमान, परम मिश्रा, संजीव गंगवार, विवेक मिश्रा बिट्टू, दिलीप कटियार, विकास अग्निहोत्री, गौरव मिश्रा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अरविन्द शर्मा, राजू भारती, धर्मेन्द्र पाल, संजीव सक्सेना, कमल वर्मा, रामदास सागर, अभिषेक पाण्डेय, वीके त्रिवेदी, आविद हुसैन, विपिन कुमार दीक्षित, आशुतोष मिश्रा उर्फ़ भाईजी आदि पत्रकार मौजूद रहे|