फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) वर्तमान में सर्वाधिक कोरोंना संक्रमित मरीज कमालगंज के राजेपुर सरायमेदा के है| वहां भी अधिकारियों की लापरवाही सामने आने पर डीएम खफा हो गये| उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीआरओ से जबाब-तलब किया है|
डीएम मानवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें ग्राम राजेपुर सरायमेदा कमालगंज का निरीक्षण किया| उन्होंने गाँव में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों को एएलएस एम्बुलेंन्स से फैसलिटी क्वॉरेंटाइन सेन्टर बाबू सिंह मेडिकल कॉलेज रवानाम किया|
ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि पूरे गावं में सैनिटाइजेशन नही किया गया| जिस पर डीएम खफा हो गये| उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की| इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी से जबाब तलब किया है| इसके साथ ही फायर टेन्डर गाड़ी से पूरे गावं में बेहतर सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए|
उन्होंने अतिआवश्यक सामग्री व राशन सामग्री की डोर स्टेप डिलीवरी कराने के निर्देश एसडीएम सदर अनिल कुमार को दिये|उन्होंने कहा कि बाहर से आए व्यक्ति 21 दिन तक घरों में रहकर करें हॉम क्वॉरेंटाइन। सामग्री वितरण कर्मचारी,सफाई कर्मचारी एवं स्वाथ्य कर्मचारी पूर्ण सुरक्षा किट के साथ ग्राम में प्रवेश करें| अन्य व्यक्ति को बिना अनुमति के ग्राम में आने जाने की अनुमति नहीं होगी।