लखनऊ:भयावह रूप ले चुकी कोरोना संक्रमण महामारी के कहर से बचने के उत्तर प्रदेश में तमाम जतन हो रहे हैं। इसके बाद भी इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इसके कहर से मंगलवार को झांसी में एक महिला ने दम तोड़ दिया। यह झांसी में पहली मौत है जबकि उत्तर प्रदेश का आंकड़ा 55 पहुंच गया है।
प्रदेश में कोरोना का कहर भले ही 75 में से 64 जिलों तक पहुंच गया है, लेकिन सिर्फ आठ जिलों में ही प्रदेश के 71 फीसद कोरोना के संक्रमित लोग हैं। यह आठ वह जिले हैं जहां पर 100 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। इनमें भी आगरा शीर्ष पर है। प्रदेश में अब तक जिन 54 मरीजों की मौत हुई है उनमें आगरा में 15, मेरठ व मुरादाबाद में सात-सात, कानपुर में छह, मथुरा में चार, फिरोजाबाद व गाजियाबाद में दो और कानपुर देहात, लखनऊ, झांसी, अमरोहा, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, बिजनौर, अलीगढ़, एटा, वाराणसी व श्रावस्ती में एक-एक मौतें हो चुकी हैैं। सोमवार को फिरोजाबाद निवासी संक्रमित व्यक्ति की इटावा के सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में व बिजनौर के निजी चिकित्सक (58) की मौत मेरठ मेडिकल कालेज में हुई।
झांसी में पहली मौत
झांसी में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित जिले की पहली महिला ने आज दम तोड़ दिया। कोरोना से झांसी में मौत का यह पहला प्रकरण है। अब जिले में खलबली मची है। यहां पर अभी भी 13 पॉजिटिव हैं। झांसी के सैयर गेट निवासी लगभग 63 वर्षीय प्रौढ़ को पिछले दिनों मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया था। उसके रक्त का नमूना जांच के लिये भेजा गया था, जिसमें वह कोरोना पोजिटिव पाया गया। सोमवार की रात लगभग 1:30 बजे उसने दम तोड़ दिया।बिजनौर में प्राइवेट डॉक्टर ने दम तोड़ा
बिजनौर के प्राइवेट डॉक्टर कोरोना के कहर का शिकार बन गया। मेरठ के मेडिकल में भर्ती बिजनौर के कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक की सोमवार देर रात मौत हो गई है। उनकी पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उनका बिजनौर के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे पहले सोमवार को कोरोना संक्रमित पांच लोगों की मौत हो गई थी। इसमें मथुरा में दो लोगों की मौत हुई। कानपुर, बिजनौर व फिरोजाबाद में एक-एक मौत हुईं। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित 628 आगरा में हैं और दूसरे नंबर पर 266 के साथ कानपुर व तीसरे नंबर पर 241 लखनऊ है।