संकिसा में सड़क की खुदाई के समय निकला भगवान बौद्ध का शीलापट

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(संकिसा प्रतिनिधि) जेसीबी से सड़क के किनारे हो रही खुदाई में भगवान बुद्ध का एक शीलापट निकला| जिसको देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी| शीलापट लगभग 23 हजार वर्ष पुराना बताया जा रहा है|
रविवार को संकिसा बौद्ध स्तूप से संकिसा गेस्ट हाउस तक सड़क मार्ग चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था| ठेकेदार द्वारा जेसीबी से खुदाई करायी जा रही थी| उसी दौरान फुटपाथ की खुदाई के दौरान भगवान बौद्ध की आकृति के अंकित एक शीलापट निकला| जिसके दो टुकड़े थे| मामले की जानकारी होने पर डॉ० धम्मपाल थैरो मौके पर आ गये| स्थानीय लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए लग गयी|  शीलापट को धम्मपाल थैरो ने लगभग 23हजार वर्ष पुराना होनें का दावा किया है| उसे सुरक्षित रखा गया है| डॉ० देवेश शाक्य, कर्मवीर शाक्य आदि भी आ गये|