फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की| जिसमे उन्हें बताया गया कि जो वजट विधायक निधि से 60 हजार मास्क और 1500 लीटर सैनिटाइजर खरीदा गया है| वही विधायक कायमगंज की शिकायत पर कायमगंज पालिका की लाभार्थी सूची की जाँच के आदेश दिये गये|
डीएम ने गाँव में रह रहे बाहर के मजदूरों के जॉब कार्ड बनाकर उन्हें काम दिया जाए| भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर ने कहा कि मनरेगा के तहत मेड बंदी, जल संरक्षण एवं चक मार्ग के कार्य करायें जाएँ| उन्होंने डीएम को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की सीएचसी से मरीजों को बिना देखें रिफर कर दिया जाता है| डीएम ने सीएमओ डॉ० चन्द्र शेखर को कार्यवाही के निर्देश दिये| सीएमओ ने जिलाधिकारी को बताया कि विधायकों के द्वारा दी गयी निधि से 60 हजार मास्क और 1500 लीटर सेनिटाइजर खरीदा गया है| डीएम ने जनप्रतिनिधियों को भी मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये|
विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक ने कहा कि नगर पालिका कायमगंज के द्वारा 1000 रूपये दिये जाने के लिए बनायी गयी लाभार्थियों की रूचि की जाँच की जाए| जिस पर डीएम ने एडीएम विवेक श्रीवास्तव को जाँच करने के निर्देश दिये| विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने कहा कि कोटेदारों द्वारा शिकायत की जा रही है कि उन्हें गोदाम से ही गेंहू कम मिलता है| डीएम ने जिला खाद्य और विपणन अधिकारी से जाँच कराने के निर्देश दिये|
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, एएसपी त्रिभुवन सिंह आदि रहे|