फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन लागू है। पुलिस 24 घंटे ड्यूटी कर रही है। शहर के लोगों को जरूरत पर खाद्य सामग्री भी पुलिस मुहैया करा रही है। इतना ही नहीं एक कॉल पर पुलिस जरूरतमंद के घर पहुंच कर मदद कर रही है।कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे योद्धा पुलिसकर्मियों के प्रति लोगों में सम्मान बढ़ रहा है। थाने की पुलिस जब मुख्य मार्ग पर पंहुची तो स्थानीय नागरिकों ने पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर, माला पहनाकर व तालियां बजाकर मनोबल बढ़ाया।
समाजसेवी ज्ञानेंद्र बाबू दुवे, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अजय यादव उर्फ लल्ला, सेवक सिंह, मोनू, रवि आदि ने थाना पुलिस के फूलमालाओं से स्वागत किया| थानाध्यक्ष जयंती प्रसाद गंगवार, एसआई संजय यादव व उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया| उन्हें फूल मालाओं के साथ ही साथ मास्क भी भेट किये गये| पुलिस जिंदाबाद के भी नारे भी लगाये गये| स्वागत कर रहे ज्ञानेंद्र बाबू ने कहा कि पुलिसकर्मी लोगों की जान बचाने के लिए कोरोना संक्रमण के दौर में लॉकडाउन में भी अपनी जान पर खेलकर लगातार 24 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में यह निश्चित रूप से स्वागत के हकदार हैं।
थानाध्यक्ष नें सभी को लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी|