लखनऊ: कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए और शैक्षिक सत्र को नियमित रखने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के स्कूलों में कक्षा छह, कक्षा सात, कक्षा आठ, कक्षा नौ और कक्षा 11 के के करीब 70 छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से इसके आदेश जारी कर दिये गए हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों और शैक्षणिक सत्र नियमित करने के उद्देश्य से यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला किया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के स्कूलों के कक्षा छह, कक्षा सात, कक्षा आठ, कक्षा नौ और कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को शिक्षा सत्र वर्ष 2019-20 में अगली कक्षा में प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेज दिये गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए गए लाकडाउन में उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए शैक्षणिक सत्र को नियमित रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सभी मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशक और सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा छह से लेकर नौ तक और कक्षा 11 के सभी विद्यार्थियों को उनकी अगली कक्षा में प्रोन्नत कराना सुनिश्चित करें। अधिकारियों से कहा गया है कि वे विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने के निर्देश को स्कूलों में सख्ती से लागू कराएं और अगर कोई शिकायत मिले तो तत्काल कार्रवाई की जाए।