सांसद से सामान्य तक ने जलायी कोरोना की ‘अमावस’ में उम्मीदों की ‘दिवाली’ देखें फोटो

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: कोरोना की जंग जीतने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर रविवार को पूरा प्रदेश दीपक से जगमगा उठा। रात नौ बजे से नौ मिनट तक सभी ने लाइट बंद रखकर दीपक, मोमबत्ती और टार्च जलाकर कोरोना को हराने का संकल्प लिया। यंहा जिले में सांसद से लेकर जनसामान्य तक ने दीप जलाकर एक जुटता का संदेश दिया|
दुनिया के साथ देश में महामारी के रूप में फैली कोरोना की बीमारी से खात्मे का संकल्प रविवार को जिले से भी जगमग हुआ। जिस तरह से प्रधानमंत्री के एक अनुरोध पर सभी ने एकजुट होकर कोरोना के योद्धाओं के प्रति कृतज्ञता में ताली, थाली आदि बजाई थी, ठीक वैसा ही भाव इस बार नजर आया। सांसद मुकेश राजपूत ने पत्नी सौभाग्यवती , डॉ० अरविन्द गुप्ता ने पत्नी डॉ० कविता शर्मा व विधायकों आदि ने अपने-अपने आवास से कोरोना को भगाने का संकल्प लेते हुए दीप जलाकर कोरोना की जंग के खिलाफ एक जुटता दिखायी| या यूँ कहिए की सभी ने कोरोना की ‘अमावस’ में उम्मीदों की ‘दिवाली’ जलाकर एक मजबूत उम्मीद को हवा दी| देखें तस्वीरे किसने कैसे जलाए दिये|