फर्रुखाबाद: जीवन पर उत्पन्न संकट मानवता की परीक्षा ले रहा है। इस घड़ी में दान व भूखे को भोजन कराने की भारतीय परंपरा का निर्वहन करने को लोग आतुर दिख रहे हैं। हर कोई अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों की रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए जिले के समाजसेवी संगठन आए हैं। जिला प्रशासन की अपील के बाद उन्होंने पहल करते हुए ऐसे परिवारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है, जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में पूड़ी-सब्जी के पैकेट बनाकर वितरित कराए गए। वहीं कुछ संस्थाओं ने सस्ते दर पर घर तक भोजन पहुंचाने की भी व्यवस्था की है। यह व्यवस्था ऐसे लोगों के लिए खास तौर से है, जो यहां रहकर नौकरी करते हैं और होटल-ढाबों में खाना खाते हैं।
बीते सात दिनों से चल रहे लॉक डाउन के चलते दवा, दूध, किराना, सब्जी, पशु चारा के अलावा अन्य सभी तरह की दुकानें पूरी तरह बंद हैं। इससे खास तौर से उस वर्ग के लिए पेट भरने का संकट आ गया है, जो रोज दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। रिक्शा-ठेला चालक, चाय-पान के छोटे दुकानदार, फेरी करने, फुटपाथ और रेहड़ी पर दुकान लगाने वाले हजारों परिवारों के समक्ष आमदनी का कोई जरिया न होने से घर में चूल्हा जल पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने समाजसेवी संस्थाओं से पहल की अपील की थी।
जिला समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत ने 500 पैकेट आलू, आटा, ,मसाला, तेल व दाल गरीबों को वितरित किये| उन्होंने बताया कि यदि और अवश्यकता हुई तो और भी देंगे| लेकिन भूंखे पेट किसी को भी सोना नही पड़ेगा|
असहाय गरीब सेवा संस्थान के अध्यक्ष विमलेश मिश्रा की तरफ से लगातार राहत सामग्री वितरित की जा रही है| उनके साथ हिन्दू महासभा के जिला महामंत्री सौरभ मिश्रा के साथ भोजन के पैकेट वितरित कर लोगों को भरपेट भोजन कराया| उन्होंने बताया कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी|
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी ने भी अपनी टीम के साथ नगर का भ्रमण किया और जगह-जगह बैठे गरीबों को भोजन और राहत सामग्री का वितरण किया| इसके साथ ही गरीबों के घर तक भी राशन पंहुचाया|
भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा ने अपनी टीम के साथ मिलकर ठंडी सड़क राजीव गांधी मोड़ पर भोजन का वितरण कराया| उसके साथ विजय मिश्रा, रवि शुक्ला, पुष्पेंद्र दुबे, रजनीश मिश्रा,
धीरज राठौर, राजेश प्रताप सिंह व अभिषेक शुक्ला आदि रहे|
हिन्दू महासभा के नेता अंकित तिवारी ने भी अपने साथियों के साथ गरीबों को भोजन का वितरण किया फर्रुखाबाद के मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिंश हर्ष दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ पिपरगाँव में लोगों को मास्क का वितरण किया और बाहर से आये लोगों को चेकअप कराने में सहयोग किया|
मिस्टर फर्रुखाबाद रहे शिवम दीक्षित और उनकी टीम लॉकडाउन में निरंतर गरीब बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट वितरण कर रहे है व जरूरतमंदों को राशन भी उपलब्ध करा रहे है। इसके साथ ही साथ रोज़ शाम को फर्रुखाबाद के पुलिस जवानों के लिए चाय उपलब्ध करा रहे है । शहर के मोहल्ला नबाब दिलबर जंग में पूर्व सभासद रामजी मिश्रा के पुत्र मंटू मिश्रा ने लोगों को राशन वितरण किया और उन्हें भोजन कराया | आयुष दुबे, आकाश अग्निहोत्री, हनी अवस्थी, लखन यादव, अमन चतुर्वेदी, शिबू खान आदि रहे|
ठंडी सड़क राजीव गांधी मोड़ से लेकर 4 सिग्नल तक लगभग 80 लोगों तक।
साथ मे रहे
प्रभात मिश्रा
विजय मिश्रा
रवि शुक्ला
पुष्पेंद्र दुबे
रजनीश मिश्रा
धीरज राठौर
राजेश प्रताप सिंह और
अभिषेक शुक्ला रहे।