फर्रुखाबाद: कोरोना वायरस के चलते जिले में अपनी थर्मल स्क्रीनिंग कराने वालों की एक लम्बी फेलिस्ट है| जिसका नमूना मंगलवार को देखने को मिला| जब थर्मल स्क्रीनिंग कराने वाले लोगों की एक लम्बी लाइन तेज धूप में भी खड़ी नजर आयी|
शहर के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल में बीते दिन से ही ओपीडी सेवाओं को शासन के आदेश परबंदबंद कर दिया गया था| केबल जुखाम, खांसी और बुखार आदि के मरीजों को ही देखा जा रहा है| उनकी सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करायी जा रही है| मंगलवार कोई सीएमएस डॉ० राजेश तिवारी के निर्देशन में सुबह से ही जुखाम, खांसी और बुखार के मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी| अपनी जाँच कराने वाले लोगों की लम्बी लाइन देखने को मिली|
दूसरे प्रदेशों से आये लोगों को घर के भीतर रहने की सलाह
लोहिया ओपीडी में थर्मल स्क्रीनिंग कराने आये लोगों में उन लोगों को अलग से नसीहत दी गयी जो लोग यूपी से बाहर से आयें है| उन्हें हिदायत दी गयी की वह 14 दिन तक अपने घर के भीतर रहें| किसी के भी सम्पर्क में ना आयें| यदि खांसी, जुखाम व बुखार की शिकायत होती है तो लोहिया अस्पताल में सम[सम्पर्क करें|
सीएमएस डॉ राजेश तिवारी ने जेएनआई को बताया कि मंगलवार को हुई थर्मल स्क्रीनिंग में कोई संदिग्ध नही मिला| जिसके चलते जो आये थे उन्हें खांसी, जुखाम व बुखार की शिकायत की| जिसके बाद उन्हें दवा देखकर घर भेज दिया गया| जो जादा गंभीर थे उन्हें आपात कालीन वार्ड में भर्ती किया गया| लेकिन कोरोना संदिग्ध फिलहाल कोई नही है|