Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचीन में 26 दिन रहकर आया युवक संदिग्ध कोरोना

चीन में 26 दिन रहकर आया युवक संदिग्ध कोरोना

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल में उस समय हडकंप मच गया जिस समय अचानक एक युवक ने आकर कहा कि वह कोरोना पीड़ित है| जिसके बाद तत्काल उसे भर्ती किया गया| जिला प्रशासन के होश उड़े हुए है| उसका नमूना सोमबार को जाँच के लिए भेजा जायेगा|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गा कालोनी भोलेपुर निवासी 39 वर्षीय कौशलेन्द्र पुत्र दशरथ रविवार शाम को लोहिया अस्पताल पंहुचा| जिसके बाद उसने इमरजेंसी में मौजदू ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी को बताया कि वह चीन में बीते 26 दिन से था और अब बीते लगभग 7 दिन से जिले में हूँ| उसे कोरोना की शिकायत है| यह सुनकर चिकिसक के होश उठ गये| डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी की सूचना पर सीएमएस प्रशासनिक डॉ० राकेश कुमार व डॉ० प्रज्ञानन्द मिश्रा  ने भी मौके पर आकर उसका परीक्षण किया| जिसमे वह उन्हें संदिग्ध लगा| उसने चिकित्सकों को बताया कि जब से वह चीन से लौटा तब से वह कई जगहों पर गया है| जिससे जिला प्रशासन के होश उड़े है|
लोहिया से खिसक गया संदिग्ध मरीज
कोरोना संदिग्ध कौशलेन्द्र को लोहिया अस्पताल में रखा गया था | लेकिन भर्ती होनें के के कुछ देर बाद वह बिना बताये खिसक गया| जानकारी होनें पर डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को सूचना दी| डीएम ने निर्देश पर सीएमओ डॉ० चन्द्रशेखर व नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य मौके पर आ गये| पुलिस नें संदिग्ध को पकड़ कर दोबारा भर्ती करा दिया| 
ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि कौशलेन्द्र के 99 प्रतिशत सम्भावना है| जाँच के लिए सोमबार को नमूना लेकर भेजा जायेगा 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments