फर्रुखाबाद: जिले में मदरसों में आने वाले बजीफे की रकम का बन्दर बाँट करने के मामले कोई नये नही है| वर्षों से यह खेल जिले में जारी है| मोटी रकम डकारने के चलते जिम्मेदारों तक भी उसके छींटे पंहुचते रहे जिससे कार्यवाही नही हो सकी| अब सरकार मदरसों को लेकर सख्त है| जिसके चलते हुई जाँच में बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आया है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जिले के 9 चर्चित मदरसों की जाँच करायी| जिसमे पाया गया कि इन मदरसों में पात्र छात्रों को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के खाते से 01 करोड़ 25 लाख की धनराशि निकाल ली गयी| जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम नें तत्काल 09 मदरसों के विरूद्ध संबंधित थानों में एफआईआर कराने के साथ -साथ संबंधित संस्थाओं से ही धनराशि 01 करोड़ 25 लाख की रिकवरी कराने के निर्देश जारी किये|
151 मदरसों की जाँच के लिए कमेटी गठित
जिलाधिकारी ने बड़े पैमाने पर गोलमाल मिलने के बाद जिले के 151 मदरसों की जाँच के लिए कमेटी का गठन कर दिया| जिसमे उप जिलाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी नामित किये गये है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया से एक महीने के भीतर जाँच रिपोर्ट पूरी कराकर आख्या पेश करने के निर्देश दिये है|