फर्रुखाबाद: कांग्रेस के एमएलसी प्रत्याशी राजेश द्विवेदी नें कहा कि जब से भाजपा की सरकार आयी तब से युवाओं की नौकरी छिनने का कार्य ही कर रही है|
फतेहगढ़ के भोलेपुर नगला दीना स्थित पार्टी के जिला कार्यलय पर पंहुचे कांग्रेस एमएलसी प्रत्याशी नें कहा कि सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी है| पुरानी पेंशन योजना को भी सरकार ने बंद कर दिया है| उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार जिन प्रदेशों में है वहां स्नातक
व परास्नातक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है| युवाओं को रोजगार मिल रहा है| उन्होंने दावा किया कि यदि वह एमएलसी चुनाव जीतते है तो बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा|
जिलाध्यक्ष विजय कटियार, पूर्व प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, अनुपमा शर्मा, मनोज गंगवार आदि रहे|