फर्रुखाबाद: कारगिल के युद्ध में पिता ने विरोधियों के दांत खट्टे कर वीरगति को प्राप्त हुए| अब शहीद का पुत्र क्रिकेट के राज्य स्तर मैच में अपनी जगह बना विरोधियों के स्टंप उखाड़ जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है| वह पाकिस्तान को क्रिकेट के मध्यम से करारी शिकस्त देनें का जूनून पाल रहा है|
कारगिल युद्ध में 13 फरवरी वर्ष 1999 को सेन्ट्रल जेल चौराहा निवासी मिलेटरी सिंह दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे| उनका पुत्र सुशील कुमार अब राज्य स्तर का क्रिकेट खिलाडी बनाकर टीम में विकेटकीपर बन गया है| बीते दिनों 6 मार्च से 8 मार्च तक हुई अहिल्लावाई विवि क्रिकेट स्पर्धा में यूपी की तरफ से मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच कर्नाटक में खेला| जिसमे सुशील की बेहतरीन विकेट कीपरी से कई खिलाडियों के विकेट उखाड़ दिये| जिससे मध्य-प्रदेश की टीम को यूपी की टीम नें 5 विकेट से हरा दिया और ख़िताब अपने नाम क्र लिया|
यूपी टीम के विकेटकीपर सुशील कुमार नें बताया कि वह क्रिकेट की दुनिया में बहुत ऊपर जाना चाहता है जंहा उसका सामना पाक टीम से हो और वह पाक खिलाडियों के विकेट उखाड़ कर पिता को श्रद्धांजलि दे सके|