फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिक्षकों को पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण देनें का शुभारम्भ सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया के द्वारा किया गया| जिसमे शिक्षकों को तनाव रहित, रोचक व आनंददाई तरीकों से पढ़ाने के तरीके सिखाये जा रहे है|
सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण से जिले के शिक्षकों का शैक्षणिक कार्य में समग्र उन्नति होगा। उन्हें बदलते समय व बच्चों के सोच में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें पांच दिनों के प्रशिक्षण में नए गुर सीखाए जाएंगे। ताकि शिक्षक बच्चों की रुचि के अनुसार खेल खले में पढ़ाई को आनंदायी बनाकर पढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण के माध्यम से पांच दिन तक प्रशिक्षण देंने की व्यवस्था है| सीडीओ नें प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल से बात करने वाले एक शिक्षक की जमकर क्लास लगा दी| प्रथम दिन तकरीबन 150 शिक्षक रहे|
खंड शिक्षा अधिकारी रमेश जौहर, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, बीडीओ शिवकुमार, प्रधान उमेश चन्द्र, प्रधानाध्यापक दीपका राजपूत आदि रहे| संचालन नारायण मिश्रा ने किया