नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज रविवार को अपने भारत के पहले आधिकारिक दौरे के लिए व्हाइट हाउस से रवाना हो चुके हैं। वह कल यानी सोमवार को 11.40 मिनट पर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचेंगे और उनके साथ पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर भी होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी होगा। भारत रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि मैं भारत के लोगों से मिलने को बेहद उत्सुक हूं, हम लाखों लोगों के साथ होंगे। मुझे प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छा लगता है, वह मेरे मित्र हैं। पीएम मोदी ने मुझसे कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार को रात में आईटीसी मौर्य होटल में विश्राम करेंगे जिसे देखते हुए होटल की सुरक्षा के अभूतपूर्व बंदोबस्त किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन रास्तों से ट्रंप का काफिला गुजरेगा उन पर सेना और अर्द्धसैन्य बल के जवान छानबीन का काम कर रहे हैं। भारतीय एजेंसियों ने अमेरिका की खुफिया सेवा के साथ मिलकर सुरक्षा को अभेद बनाया है। राजधानी दिल्ली में ट्रंप की मौजूदगी के दौरान ऊंची इमारतों पर एनएसजी की ड्रोन रोधी टुकड़ियां तैनात होंगी जबकि विशिष्ट स्वैट कमांडो, डॉग स्क्वाड और शार्प शूटर्स हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। होटल और उसके आसपास के इलाकों में पराक्रम वैनों की तैनाती की गई है।