शातिर सुभाष कि पत्नी की मौत मामले पर मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते 30 जनवरी को कोतवाली मोहम्मदाबाद के करथिया गाँव में 24 बच्चो को बंधक बनायें जाने के बाद पुलिस कार्यवाही में सुभाष की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी थी| जबकि उसकी पत्नी को भीड़ द्वारा हमला करके मौत के घाट उतारा गया था| जिसके डीएम नें मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश दिये है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें करथिया कांड में भीड़ द्वारा मौत के घाट उतारी गयी शातिर सुभाष की पत्नी रूबी के मामले में मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश दिये है| डीएम नें जारी किये गये आदेश में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार को जाँच अधिकारी नामित किया गया है| एसडीएम सदर नें अपने आदेश में कहा है कि करथिया में पुलिस कार्यवाही में सुभाष की मौत हो गयी थी| सुभाष की पत्नी रूबी उसी समय भीड़ के गुस्से का शिकार हो गयी| जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी| रूबी की मौत के सम्बन्ध में कोई जानकारी अथवा मौखिक व लिखित साक्ष्य किसी को देना हो तो वह 10 फरवरी से 17 फरवरी के बीच कार्यलय में आकर साक्ष्य दे सकता है|