फर्रुखाबाद: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित स्फूर्ति योजना जिले के किसानों के लिए वरदान साबित होगी| जिसके माध्यम से लगने वाली फैक्ट्री ग्रामीणों को रोजगार भी प्रदान करेंगी|
नगर के बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हॉउस में आयोजित बैठक में स्नजिता सेवा संस्थान के द्वारा मोहम्मदाबाद के निसाई में एक फैक्ट्री खोली जा रही है| जिसके सम्बन्ध में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने किया| डीएम नें कहा कि जिले की पहचान आलू की पैदावार में नई नही है| लेकिन आलू का उत्पादन मूल्य किसानों को ठीक नही मिल पाता, जबकि गन्ना किसानों का पैसा सीधा खाते में ही जाता है| प्रदेश का किसान आलू के सही मूल्य के लिए संघर्ष करता है| लेकिन इस योजना के तहत जिले के किसानो को चिप्स फैक्ट्री की सौगात मिलेगी|
संस्था की सचिव अलका सिंह नें बताया कि इस योजना के तहत 1.88 करोड़ की स्वीकृति मिली है| योजना के तहत 18 गाँव के लगभग 500 कारीगर आगामी तीन से 5 सालों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे| कारीगरों को पूरे वर्ष रोजगार के अवसर देनें के लिए आलू से बने उत्पाद चिप्स, सेब, लच्छा के साथ ही नुडल्स, पास्ता और सिमई आदि के उत्पादों का समावेश किया गया है| मोहम्मदाबाद के निसाई में फैक्ट्री लगाने की तैयारी है| इस दौरान होमगार्ड कमान्डेंट शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह राठौर, शंकर सिंह, डॉ० दिलीप वर्मा मंडी सचिव, ज्ञानेद्र सिंह छोटे आदि रहे|