फर्रुखाबाद: घर के भीतर घुसकर युवक को पीटने और नकदी व जेबरात लूटने के मामले में थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया गया| कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख भी मुकर्रर कर दी है|
थाना जहानगंज के मोहद्दीनपुर निवासी नीलेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल नें कोर्ट में वाद दायर किया| जिसमे आरोप लगाया गया कि 2 फरवरी की रात वह अपने घर में सोया था| उसी दौरान थानाध्यक्ष पूनम जादौन, दारोगा विश्वनाथ आर्य, सिपाही राजेश कुमार, चालक रामप्रताप, सिपाही अजय तेवतिया व महिला सिपाही रचना आ गये और वीडियो वायरल करने की बात कहकर मारपीट करने लगे| मारपीट के दौरान पुलिस कर्मियों नें घरेलू सामान भी तोड़फोड़ दिया और अलमारी में रखे आलू बिक्री के 83 हजार रूपये और दो लाख के जेबरात लेकर धमकी देकर चले गये| कोर्ट ने आगामी 2 मार्च की तारीख अगली सुनवाई के लिए तय की है|