शिक्षण संस्थाओं में रही गणतंत्र दिवस की धूम

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:  जिले की शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए गए। कार्यक्रमों ने बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो साथ ही शिक्षकों ने इस दिवस का महत्व बच्चों को बताया। बच्चों को अधिकारों की जानकारी दी और कर्तव्यों का पालन करने की नसीहत भी।
कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे बच्चे देशभक्ति के रंग में नजर आए। चेयरमैंन विवेक यादव नें छात्रों और शिक्षकों को देश के प्रति कर्तव्य और समर्पण की भावना को बढ़ाने पर ज़ोर दिया।स्कूल के प्रबन्धक अजय सिंह नें ध्वजारोहण किया। फ़तेहगढ़ स्थित सरस्वती बालिका विध्यालय में भी छात्रों द्वारा अनेकों रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
नगर के मोहल्ला बजरिया जाफर खां (रेलवे ओबर ब्रिज) स्थित आल सेंट स्कूल में भी नौनिहालों नें गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर के खूब धमाल मचाया| प्रबन्धक पियूष दुबे नें बच्चो को संबिधान के बारे में विस्तार से बताया|
सीपीआई विद्यालय कायमगंज बाईपास पर भी गणतंत्र दिवस घूमधाम से मनाया गया| मुख्य अतिथि अतिथि सुरेन्द्र सफ्फड नें ध्वजारोहण किया| निर्देशिका डॉ०  मिथिलेश अग्रवाल,उपनिदेशिका श्रीमती अंजू राजे तथा प्रधानाचार्य डॉ० केके श्रीवास्तव और समस्त शिक्षकों ने भारत माता एवं स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर माल्यार्पण किया। केन्द्रीय विद्यालय में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये|