फर्रुखाबाद: भाजपा के नमामि गंगे प्रकल्प के अंतर्गत नगर के पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे गंगा यात्रा को लेकर चर्चा की गयी और स्वागत की रणनीति पर भी विचार किया|
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे देश मंत्री देवेश कोरी नें कहा कि गंगा यात्रा 29 और 30 जनवरी को आ रही है| उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा से गंगा यात्रा कार्यक्रम जारी किया अमरोहा से निकलने वाली यात्रा प्रदेश के उन जनपदों से निकलेगी जिन जनपदों से गंगा गुजरती है यात्रा का समापन कानपुर के गंगा बैराज पर होगा। गंगा नदी का सबसे बड़ा हिस्सा उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है इसलिए इसकी अविरलता व निर्मलता की सबसे बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की है गंगा यात्रा इसलिए निकाली जा रही क्योंकि यह आस्था ही नहीं बल्कि अर्थव्यवस्था का विषय है जनता को इसके जरिए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए पिछली सरकारों ने गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जिसके कारण दिन-प्रतिदिन गंगा प्रदूषित होती गई केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद गंगा की स्वच्छता के लिए जल शक्ति मंत्रालय बनाया गया इसके माध्यम से गंगा स्वच्छ बनाने के लिए कई योजनाएं लाई गई गंगा यात्रा को लेकर योगी सरकार सजग है गंगा से जुड़े हुए क्षेत्र उपजाऊ हो इस दिशा की ओर सरकार कार्य कर रही हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपदों के गंगा से सटे हुए क्षेत्र के ग्राम सभाओं में गंगा चौपाल का आयोजन किया जाएगा जीरो प्रतिशत बजट के माध्यम से भूमि को कृषि योग्य बनाने के लिए टिप्स दिए जाएंगे।भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने बताया 27 जनवरी से 31 जनवरी तक गंगा से जुड़े हुए चयनित 60 गांव में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का प्रवास कार्यक्रम तय किया गया है| पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ग्राम सभाओं में जाकर गंगा स्वच्छता को लेकर अभियान चलायेगें|
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा केंद्र सरकार गंगा की स्वच्छता को लेकर सजग है पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण मां गंगा विलुप्त होती चली जा रही थी|
इस दौरान नमामि गंगे क्षेत्रीय संयोजक शिव बोधन मिश्रा,अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य,कायमगंज विधायक अमर सिंह खटीक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री संदीप शाक्य ने किया।
इस जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष भास्कर दत्त द्विवेदी, जिला मंत्री अनुराग दुबे, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष विकास पांडे, राजकुमार वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, रामदास गुप्ता, मनोज गंगवार, नमामि गंगे जिला संयोजक रवि मिश्रा,जय गंगवार, बढ़पुर मंडल महामंत्री शिवम दुबे, सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा,धीरेंद्र वर्मा, सौरभ मिश्रा आदि रहे|