फर्रुखाबाद: नगर के आवास विकास में बरसाती घास की तरह उगे अस्पतालों में लापरवाही के किस्से आये दिन मीडिया की सुखियाँ बने रहते है| लेकिन आज जो हुआ वह किसी का भी दिल दहला देंने के लिए काफी था| अस्पताल के ओटी से नवजात को कुत्ता उठा ले गया| जिससे कोहराम मच गया| अस्पताल प्रशासन अपनी बचाने में लगा है| अस्पताल संचालकों का कहना है कि नवजात मृत पैदा हुआ| लेकिन परिजनों का आरोप है कि नवजात को कुत्ते नें नोचकर मौत के घाट उतार दिया|
कोतवाली फतेहगढ़ के नगला दीना भोलेपुर निवासी रवि कुमार पुत्र रामरतन के फाइनेंस कम्पनी में कर्मचारी है| रवि नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि सोमबार को सुबह लगभग 7:30 बजे प्रसब पीड़ा होनें पर अपनी पत्नी कंचन को आवास विकास लोहिया अस्पताल के मुख्य गेट के निकट आकाश गंगा अस्पताल में भर्ती कराया था| डिलीवरी के लिए आपरेशन के लिये कहा गया| डॉ० मोहित गुप्ता नें आपरेशन किया| लेकिन आपरेशन के बाद बच्चा दिखाया और कहा कि नवजात मृत पैदा हुआ है| बाद में पता चला कि अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही से ओटी में कुत्ता घुस गया और उसने नवजात को नोच डाला जिससे उसकी मौत हो गयी| परिजनों नें अस्पताल के चिकित्सक मोहित गुप्ता पर घोर लापरवाही का आरोप जड़ा है|
अस्पताल के संचालन विजय पटेल ने पुलिस को बताया कि मृत बच्चे का जन्म हुआ था उसके पास मृतक नवजात के पिता रवि और चौला कम्पनी के मैनेजर आदि लोग आये जान से मारने की धमकी देकर बीएचटी और अन्य कागजात उठा ले गये| घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश पाण्डेय, आवास विकास चौकी इंचार्ज दीपक त्रिवेदी आदि म,मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की|
प्रभारी निरीक्षक नें बताया कि मृतक नवजात के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा| शव का पोस्टमार्टम होगा|