लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 का आयोजन आठ जनवरी को होगा। अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार ने बताया कि परीक्षा बुधवार पडऩे के कारण इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग से सहमति ली गई कि वह इस दिन कोई और परीक्षा आयोजित नहीं करेंगे। दोनों ही विभागों ने परीक्षा का आयोजन करने के लिए सहमति दे दी है। उधर उच्च शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा वाले दिन सभी डिग्री कॉलेजों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।
यूपी टीईटी 2019 की नई तारीख तय होने के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। मालूम हो कि पहले यह परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित होनी थी, लेकिन नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश भर में मचे बवाल और इंटरनेट न चलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। क्योंकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर पाए थे।
फिलहाल अब नई तारीख घोषित होने से यूपी टीईटी में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। यूपी टीईटी में सफल अभ्यर्थी प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन के योग्य माने जाते हैं। यूपी टीईटी प्राथमिक स्तर और यूपी टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर दोनों में करीब 150-150 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा ढ़ाई घंटे की होगी। उधर उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि यूपी टीईटी के आयोजन के चलते आठ जनवरी को सभी डिग्री कॉलेजों में अवकाश रहेगा।