फर्रुखाबाद, शासन निर्देशों के विरुद्ध ब्लाक संसाधन केंद्र सह समंवयकों व न्यायपंचाय समंवयकों को न हटाये जाने के विरोध में डायट प्राचार्य ने बीएसए को कड़ा पत्र लिखा है। तीन दिन में कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
विदित है कि शासन की ओर से सभी ब्लाक संसाधन केंद्र समंवयकों व सह समंवयकों और न्यायपंचायत समंवयकों को हटाने के आदेश विगत माह ही कर दिये गये थे। शासनादेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक संसाधन केंद्र समंवयकों के स्थान पर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों के चार्ज के आदेश तो कर दिये थे, परंतु अभी तक सह समंवयकों व न्यायपंचाय समंवयकों को नहीं हटाया गया है। डायट प्राचार्य समित्रा गर्ग ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिख कर कड़ी आपत्ति जतायी है और तीन दिन के भीतर कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।