फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे संगठन की समीक्षा के साथ ही साथ शिक्षकों की समस्याओं पर विचार रखे गये|
नगर के आवास-विकास स्थित यूरो किड्स ज्ञान फोर्ड स्कूल में
आयोजित बैठक में संगठन के सह संगठन मंत्री ओमपाल सिंह ने विचार व्यक्त किये| प्रदेश महामंत्री प्राथमिक संवर्ग भगवती सिंह व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि महासंघ द्वारा 20 बिंदुओं की शिक्षक समस्याओं व प्रेरणा ऐप की खामियों को दूर करने हेतु शासनादेश जारी होनें तक प्रेरणा एप का विरोध करेगा| महामंत्री भगवती सिंह ने अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक शासन टेबलेट व मल्टीमीडिया फोन नहीं देता है तब तक महासंघ का कोई भी सदस्य अपने निजी मोबाइल से प्रेरणा एप पर अपलोड नहीं करेगा और इसके साथ ही प्रेरणा ऐप के प्रशिक्षण में भी प्रतिभाग नहीं किया जाएगा| शिक्षक समस्याओं में प्रमुख रूप से जनपद के अंदर हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की पारदर्शी नीति का शासनादेश शीघ्र जारी करने, 17140 की वेतन विसंगति दूर करने के साथ ही अंग्रेजी विद्यालय के चयन की गाइडलाइन जारी करने की मांग रखी गई|
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष संजय तिवारी के निलंबन को निरस्त करते हुए उन्हें पुनः उसी पद पर बहाल कर दिया गया| इस दौरान उपाध्यक्ष श्रीराम शुक्ला, जितेन्द्र त्रिपाठी, चंद्रदीप यादव, सुखदेव, रेनू सिंह, रोली पांडे आदि रहे|