गंगा-जमुनी तहजीब के रथ पर सबार होकर निकली राम बरात

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: बुधवार को फतेहगढ़ में श्रीराम जी की बरात धूमधाम के साथ निकाली गयी| जिसमे गंगा-जमुनी तहजीब साफ़ नजर आयी| मुस्लिम समाज नें प्रभु श्रीराम की आरती उतारी| मोहर्रम कमेटी नें स्वरूपों का माल्यार्पण किया |
म्युनिस्पिल इंटर कालेज तिराहे से शुरू हुई श्री राम बारात मुख्यमार्गों से होते हुए बरात भोलेपुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। राम बरात को देखने के लिए सड़कों के दोनों तरफ बनी पटियों पर महिला, पुरुषों और बच्चों ने कब्जा जमा रखा था| रामबारात शुरू होनें से पूर्व मोहर्रम कमेटी नें स्वरूपों का पूजन किया| सूफी पप्पन मियां ने राम के स्वरूप की आरती कर रथ पर चढ़ाया व दरगाह सत्तारिया के सज्जादानशीन मिर्जा हसन अशरफ और मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शमशाद हुसैन ने स्वरूपों का माल्यार्पण किया|
बरात में लड्डू गोपाल,शंकर-पार्वती, साईंबाबा, ब्रह्मा जी, हनुमान जी, परशुराम, दुर्गा मां, कृष्ण रासलीला, शंकर जी और विश्वामित्र आदि की झांकियां शामिल रहीं। सबसे पीछे राम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के स्वरूप रथ पर सवार होकर चल रहे थे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, सपा के निवर्तमान नगर अध्यक्ष विजय यादव, पंकज प्रकाश, मुन्नालाल, संजू रस्तोगी, अतुल मिश्रा और दिनेश तिवारी, रानू दीक्षित रहे।