फर्रुखाबाद: जरदोजी की कारीगरी करने बाले गरीवों को उनकी मेहनत की पूरी मजदूरी नहीं मिलती है| आज यहाँ निरीक्षण करने आयी कानपुर मंडल उधोग विभाग की सयुक्त निदेशक निशाद वानों ने यह बात स्वीकार की उन्होंने बताया कि ऐसे गरीवों की आमदनी बढाने के लिए कलस्टर की योजना शुरू की गयी है| इसके लिए लालसराय में कामन फैसलिती सेंटर बनेगा जिसमे कारीगरों को ट्रेनिग भी दी जायेगी इसके लिए केंद्र सरकार ने ३.४२ करोड़ रुपये मंजूर भी किये है|
एडी निशाद वानो ने बताया कि जरदोजी समिति को ३० प्रतिशत हिस्से की धनराशि जमा करनी है उन्होंने बताया कि छपाई उधोग को भी बढ़ावा देने के लिए कारगर योजना तैयार की गई है| श्रीमती वानो ने आज सुबह से वर्ष २००८-०९ की ६ तथा वर्ष २००९ की १२ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के लाभार्थियों के उद्योगों का निरीक्षण किया| इस दौरान उधोग केंद्र के महाप्रवंधक एचडी राम व सहायक प्रवंधक राजाराम मौजूद रहे|