दबंगों ने बसपा समर्थक युवक की पिटाई कर जंजीर लूट बाइक तोड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दबंग युवकों ने बहुजन समाजपार्टी के सार्थक राजीब गुप्ता की पिटाई कर जंजीर लूट ली तथा बाइक को तोड़कर भाग गए|

शहर के मोहल्ला बजरिया सालिगराम निवासी राम औतार गुप्ता का पुत्र राजीब तिकोना पुलिस चौकी के निकट नितिन मिश्रा के साईबर कैफे पर नेट चलाने गया| इस बात की जानकारी मिलते ही पड़ोसी मोहल्ला कुचिया में रहने वाले विरोधी दबंग युवक मीनू, अमित व गुंजन ने राजीब को घेर लिया और मारपीट कर सोने की चैन लूट ली| उसके बाद उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी|

पीड़ित राजीब की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी|