इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुबे को मिला शहर कोतवाली का चार्ज

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते काफी समय से खाली चल रही शहर कोतवाल की कुर्सी को आखिर बारिश मिल ही गया| देर शाम पुलिस अधीक्षक नें नये शहर कोतवाल के पद पर तैनाती कर दी|
बीते लोक सभा चुनाव के दौरान तबादले पर आये इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुबे को लगभग पांच महीने पुलिस लाइन में रखकर अज्ञातवास में गुजरने पड़े| बीते 21 अगस्त को तत्कालीन शहर कोतवाल संजय मिश्रा का तबादला झाँसी परिक्षेत्र के लिए कर दिया गया था| लेकिन उसके बाद  भी शहर कोतवाली का चार्ज किसी को भी नही दिया गया था| कार्यवाहक कोतवाल का कार्य एसएसआई रमाशंकर सरोज देख रहे थे |
सोमवार को आखिर पुलिस लाइन में चार्ज के इंतजार कर रहे इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुबे को पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें शहर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बना दिया| रात लगभग 10 बजे उन्होंने चार्ज भी ग्रहण कर लिया| उन्होंने चार्ज लेते ही सभी चौकी इंचार्ज के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था व नगर के हालातों पर चर्चा की| नवागन्तुक कोतवाल नें जेएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि अब सरकार की मंशा के तहत की सभी कार्य किये जायेंगे| कानून व्यवस्था से खिलबाड बर्दास्त नही होगा|