हादसे में माँ-बेटे की मौत, पति घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शादी समारोह से घर जाते समय मार्ग दुर्घटना में माँ-बेटे की मौत हो गई तथा पति घायल हो गया| पीड़ित परिजन बुरी तरह बिलखते रहे|

कन्नौज कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम नवादा निवासी कुलदीप जाटव अपनी पत्नी सुमन व तीन साल के बेटे आदित्य व दो माह के पुत्र शाहिल के साथ ८ मार्च को कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला गंगा दरबाजा में बहनोई दिनेश की भतीजी के विवाह समारोह में गए थे|

वह आज बाइक से घर वापस लौट रहे थे रजीपुर के निकट गुजरते समय पीछे से ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी| दुर्घटना में सुमन व आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कुलदीप को मामूली चोट लगी| छोटा बेटा बाल-बाल बच गया|

कुलदीप ने घायल पत्नी व बेटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई| टीवी मैकेनिक कुलदीप पुत्री लालती व पुत्र गगन को घर छोड़ गए थे|