श्रीकृष्ण साहित्य से मुस्लिम समाज नें भी ली प्रेरणा: एसपी

FARRUKHABAD NEWS POLICE धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद: श्रीराधारानी के साथ ही अष्टशखी पूजन का आयोजन नगर के लोहाई रोड स्थित राधा श्याम शक्ति मन्दिर में धूमधाम के साथ किया गया| जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं नें पंहुच कर पूजा अर्चना की|
पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें राधा व उनकी अष्ट सखी का पूजन किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में सीताराम और राधा-कृष्ण दोनों ही प्रेरणा दायक है| जिन्होंने भारत में ही नही विश्व में जीवन जीने का संदेश दिया|
उन्होंने कहा कि जिसका ज्ञान रामयण- श्रीमद भागवत और गीता में चिन्तन मनन करने से प्राप्त होता है| एसपी नें कहा कि श्रीकृष्ण साहित्य ने तो मुस्लिम समाज को भी प्रेरणा दी| उन्होंने कहा कि ताजबेगम और रसरबान जिन्होंने श्रीकृष्ण साहित्य से प्रेरणा लेकर अपनी जीवन को धन्य किया| इसके बाद एसपी को आचार्य प० जयप्रकाश ने विधिवत श्रीराधा और अष्ट सखी की पूजा करायी| एसपी ने राधा-कृष्ण और अष्ठ सखियों को उपहार भेट किये|
डॉ०मनोज मल्होत्रा, सुरेन्द्र सफ्फड, पवन अग्रवाल, रेनू सिंगतिया, रानी सफ्फड, पूजा अग्रवाल, राखी अग्रवाल आदि रहे| संचालन अंजुम दुबे नें किया|