आग लगाकर बच्चे को मार डालने का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला पजाबा निवासी आनंद कुमार जोशी के बेटे अपूर्व कुमार को आग से जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया| बीती रात दो व्यक्ति घर में घुस गए और आनंद की पत्नी का श्रृंगार दान तोड़कर उसमे रखे रुपये निकाल लिए|

बरामदे में पड़े बिस्तर में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी सयोंग से अपूर्ण कुमार इस बिस्तर पर न लेटकर दूसरे बिस्तर पर लेटने से बच गया|

थाना मऊदरवाजा के ग्राम न्यामतपुर सरैया निवासी रनवीर सिंह चौहान ने मेहनत से तैयार की गयी मटर की फसल जबरन कब्जा कर लिए जाने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है| उसने बटाई पर पांच बीघा जमीन में काफी मेहनत से मटर की फसल तैयार की थी|