फर्रुखाबाद: पांच दिन पूर्व फरीदाबाद घर से अपहत किया गया बालक आज यहाँ पपियापुर गाँव में मिला|
७ वर्षीय लालू को फरीदाबाद बल्लभ गढ़ में रहने वाले पिता राजू कठेरिया ने आज सुबह पपियापुर गाँव में खोज निकाला| कन्नौज कोतवाली छिबरामऊ के ग्राम मेंदेपुर निवासी राजू बल्लभ गढ़ में प्राईवेट में नौकरी करता है| उनके पड़ोस में ही हरदोई थाना पाली के ग्राम लौका निवासी रामशरण लोधी का पुत्र निराले भी गाँव के रामफेरे लोधी के साथ काम करता है|
निराले ने ८ मार्च की रात करीब ९ बजे मौक़ा मिलते ही लालू को उसके घर से उठा लिया और यहाँ शहर कोतवाली के गाँव पपियापुर में अपनी बहन गुड्डी, बहनोई रामबीर के यहाँ रहने लगा| राजू रामफेरे की मदद से बीते तीन दिनों से पपियापुर गाँव की निगरानी कर रहा था| आज सुबह राजू को लालू गाँव की परचून की दुकान के पास मिला|
लालू को कब्जे में लेने के बाद निराले को रामबीर के घर में पकड़ लिया| रामबीर ने पिछले दरबाजे से निराले को भगा दिया| आईटी आई चौकी इंचार्ज नरेश दीक्षित मदद करने के लिए गाँव पहुंचे लेकिन क्षेत्र की घटना न होने के कारण उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की|
राजू ने बताया कि निराले ने मोबाइल फोन से बेटी की फिरौती के लिए मेरी पत्नी बबली से रुपयों की मांग की थी| कितने रुपये कहाँ चाहिए यह बात तय नहीं हो पायी|