कांग्रेसी नेत्री ने गरीब बालक को पीटकर गुस्सा उतारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कांग्रेसी नेत्री सीता मिश्रा ने बालक सचिन को बुरी तरह पीटकर अपना गुस्सा उतारा| अडोस-पड़ोस के दुकानदारों ने बालक को पिटने से बचाया|

हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कालोनी में रहने वाले संजू वर्मा रेलवे रोड सरस्वती भवन के सामने फुटपाथ पर पटवा की दुकान लगाते हैं| सायं दुकान पर उनका ९ वर्षीय बेटा सचिन बैठा था तभी कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सीता मिश्रा दुकान पर पहुँची| उन्होंने अपने बेटे को मारने का आरोप लगाकर सचिन को बुरी तरह डांटा और बाद में गर्दन पकड़कर उसकी पिटाई की| शेकेस आदि सामान को भी तोड़ दिया|

सचिन के चीखने पर पड़ोस के लोगों ने उसे बचाया सूचना मिलने पर गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव मौके पर पहुँची| तब तक संजू वर्मा भी दुकान पर पहुँच गए| उन्होंने अंजली से कार्रवाई करवाए जाने की फ़रियाद की| अंजली ने फोन पर इंस्पेक्टर को घटना की जानकारी दी|

रेलवे रोड चौकी प्रभारी हरनाथ सिंह घटना की जांच-पड़ताल कर पीड़ित पक्ष को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली बुला ले गए|