फर्रुखाबाद: 15 अगस्त पर बुधवार को फर्रुखाबाद स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और एलआइयू की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया| यहां आने-जाने वाले यात्रियों के बैग चेक किए गए।
त्योहारी सीजन में संदिग्ध वस्तु खतरे में डाल सकते हैं, ऐसे में सावधानी बरत कर इस खतरे को टाला जा सकता है। पुलिस नें इसी इसी उद्देश्य से प्लेटफार्म, यात्री विश्राम कक्ष, ट्रैक, सर्कुलर एरिया, बुकिग कक्ष, पार्किंग में सघन जांच व तलाशी अभियान चला। हर संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रही। मेटल डिटेक्टर और आधुनिक यंत्रों के जरिए उसकी जांच की। डॉग स्कोट की टीम भी रही|
शहर कोतवाल संजय मिश्रा, जीआरपी इंस्पेक्टर मुकेश मलिक, आरपीएफ निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राजीव सिंह आदि फ़ोर्स के साथ रहे |