फर्रुखाबाद: आगामी 15 अगस्त को लेकर पुलिस सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गयी है| जिसके चलते रेलवे स्टेशन पर संदिग्धो की तलाश की गयी है| पुलिस के पंहुचते ही लोग सतर्क हो गये|
पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर चेकिंग अभियान चलाया| जंहा उन्होंने डॉग स्कोट टीम को साथ लेकर सघन चेकिंग की |अभियान के दौरान संदिग्ध लोगो की तलाशी ली गयी| साथ ही साथ उनसे पूंछतांछ की गयी| यात्रियों के बैग आदि चेक किये गये| पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को देखते हुये सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया गया है| पुलिस हर आने-जाने पर अपनी नजर रखे है| उन्होंने बताया की रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है|